google ads

Tuesday 9 March 2021

Swami Vivekananda


स्वामी विवेकानन्द

स्वामी विवेकानन्द का जन्म १२ जनवरी सन्‌ १८६को कलकत्ता में हुआ था। इनका बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ था। इनके पिता श्री विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाईकोर्ट के एक प्रसिद्ध वकील थे। उनके पिता पाश्चात्य सभ्यता में विश्वास रखते थे। वे अपने पुत्र नरेन्द्र को भी अँग्रेजी पढ़ाकर पाश्चात्य सभ्यता के ढर्रे पर चलाना चाहते थे। इनकी माता श्रीमती भुवनेश्वरी देवीजी धार्मिक विचारों की महिला थीं। उनका अधिकांश समय भगवान् शिव की पूजा-अर्चना में व्यतीत होता था। नरेन्द्र की बुद्धि बचपन से बड़ी तीव्र थी और परमात्मा को पाने की लालसा भी प्रबल थी। इस हेतु वे पहले ब्रह्म समाजमें गये किन्तु वहाँ उनके चित्त को सन्तोष नहीं हुआ। वे वेदान्त और योग को पश्चिम संस्कृति में प्रचलित करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते थे।

दैवयोग से विश्वनाथ दत्त की मृत्यु हो गई। घर का भार नरेन्द्र पर आ पड़ा। घर की दशा बहुत खराब थी। अत्यन्त दर्रिद्रता में भी नरेन्द्र बड़े अतिथि-सेवी थे। स्वयं भूखे रहकर अतिथि को भोजन करातेस्वयं बाहर वर्षा में रात भर भीगते-ठिठुरते पड़े रहते और अतिथि को अपने बिस्तर पर सुला देते।

स्वामी विवेकानन्द अपना जीवन अपने गुरुदेव श्रीरामकृष्ण को समर्पित कर चुके थे। गुरुदेव के शरीर-त्याग के दिनों में अपने घर और कुटुम्ब की नाजुक हालत की चिंता किये बिनास्वयं के भोजन की चिंता किये बिना वे गुरु-सेवा में सतत संलग्न रहे। गुरुदेव का शरीर अत्यन्त रुग्ण हो गया था।

विवेकानंद बड़े स्‍वपन्‍द्रष्‍टा थे। उन्‍होंने एक नये समाज की कल्‍पना की थीऐसा समाज जिसमें धर्म या जाति के आधार पर मनुष्‍य-मनुष्‍य में कोई भेद नहीं रहे। उन्‍होंने वेदांत के सिद्धांतों को इसी रूप में रखा। अध्‍यात्‍मवाद बनाम भौतिकवाद के विवाद में पड़े बिना भी यह कहा जा सकता है कि समता के सिद्धांत की जो आधार विवेकानन्‍द ने दियाउससे सबल बौदि्धक आधार शायद ही ढूंढा जा सके। विवेकानन्‍द को युवकों से बड़ी आशाएं थीं। आज के युवकों के लिए ही इस ओजस्‍वी संन्‍यासी का यह जीवन-वृत्‍त लेखक उनके समकालीन समाज एवं ऐतिहासिक पृ‍ष्‍ठभूमि के संदर्भ में उपस्थित करने का प्रयत्‍न किया है यह भी प्रयास रहा है कि इसमें विवेकानंद के सामाजिक दर्शन एव उनके मानवीय रूप का पूरा प्रकाश पड़े।

स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा दर्शन के आधारभूत सिद्धान्त निम्नलिखित हैं:

१. शिक्षा ऐसी हो जिससे बालक का शारीरिकमानसिक एवं आत्मिक विकास हो सके।

२. शिक्षा ऐसी हो जिससे बालक के चरित्र का निर्माण होमन का विकास होबुद्धि विकसित हो तथा बालक आत्मनिर्भन बने।

३. बालक एवं बालिकाओं दोनों को समान शिक्षा देनी चाहिए।

४. धार्मिक शिक्षापुस्तकों द्वारा न देकर आचरण एवं संस्कारों द्वारा देनी चाहिए।

५. पाठ्यक्रम में लौकिक एवं पारलौकिक दोनों प्रकार के विषयों को स्थान देना चाहिए।

६. शिक्षागुरू गृह में प्राप्त की जा सकती है।

७. शिक्षक एवं छात्र का सम्बन्ध अधिक से अधिक निकट का होना चाहिए।

८. सर्वसाधारण में शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार किया जान चाहिये।

९. देश की आर्थिक प्रगति के लिए तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जाय।

१०. मानवीय एवं राष्ट्रीय शिक्षा परिवार से ही शुरू करनी चाहिए।

स्वामी विवेकानन्द ने जुलाई, 1902 को बेलूर (पश्चिम बंगाल) में रामकृष्ण मठ में ध्यानमग्न अवस्था में महासमाधि धारण कर प्राण त्याग दिए।

English Translation 

Swami Vivekananda was born on 12 January 173 in Calcutta. His childhood name was Narendranath. His father Mr. Vishwanath Dutt was a famous lawyer of the Calcutta High Court. His father believed in Western civilization. He also wanted to teach English to his son Narendra and follow the western civilization. His mother Shrimati Bhuvaneshwari Devi was a woman of religious views. Most of his time was spent in worshiping Lord Shiva. Narendra's intellect was very sharp since childhood and the longing to attain the divine was also strong. For this he first went to the 'Brahmo Samaj' but his mind was not satisfied there. He wanted to contribute significantly to make Vedanta and Yoga prevalent in Western culture.

Vishwanath Dutt died due to his death. The burden of the house fell on Narendra. The condition of the house was very bad. Even in extreme poverty, Narendra was a great guest-servant. Being hungry, he used to provide food to the guest, would himself stay wet all night in the rain outside, and put the guest to sleep on his bed.

Swami Vivekananda had dedicated his life to his Gurudev Sriramakrishna. During the days of Gurudev's body-sacrifice, he continued to engage in Guru-seva, without worrying about the delicate condition of his home and family, without worrying about his own food. Gurudev's body had become very sick.

Vivekananda was a great dreamer. He envisaged a new society, a society in which there is no distinction between man and man on the basis of religion or caste. He kept the principles of Vedanta in this form. It can also be said that the basis of the principle of parity, which is given by Vivekananda, can hardly be found on the basis of rationalism versus materialism. Vivekananda had great hopes from the youth. For the youth of today, this life-long writer of this vigorous monk has tried to present in the context of his contemporary society and historical background, it has also been an effort to give full light of Vivekananda's social philosophy and his human form.

Following are the basic principles of Swami Vivekananda's education philosophy:

1. Education should be such that the physical, mental and spiritual development of the child can be done.

2. Education should be done in such a way that the child's character is built, the mind is developed, the intellect is developed and the child becomes self-reliant.

3. Both boys and girls should be given equal education.

4. Religious education should be imparted through conduct and rituals rather than through books.

5. Both temporal and otherworldly subjects should be given place in the syllabus.

4. Education can be obtained in Guru Griha.

4. The relationship of teacher and student should be as close as possible.

4. Publicity and propagation of education should be known to the general public.

4. For the economic progress of the country, technical education should be arranged.

10. Human and national education should start from the family itself.

On July 4, 1902, Swami Vivekananda gave up his life by holding Mahasamadhi in a meditative state at the Ramakrishna Math in Belur (West Bengal).

Saturday 6 March 2021

Migraine


 माइग्रेन क्या होता है? (What is Migraine?)

आयुर्वेद के मुताबिक, डायट और लाइफस्टाइल की वजह से वात, पित्त और कफ दोषों में बदलाव आने पर अलग-अलग तरह के लक्षणों के साथ बीमारी का कारण बनते हैं। वात के कारण सिरदर्द होने पर न्यूरोलॉजी से संबंधित समस्याएं बढ़ती है। तेज दर्द होने पर लंबे समय के बाद आराम मिलता है। न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का सिर्फ दिमाग से ही नहीं गर्दन और कान से भी होता है इसलिए ब्रेन की एमआरआई या सीटी स्कैन करवाने पर इसके असली कारण का पता चलता है।

शायद आपको पता नहीं कि माइग्रेन भी मुख्य तौर पर दो तरह के होते हैं। क्लासिक माइग्रेन की स्थिति में बहुत सारे लक्षण ऐसे होते हैं, जो संकेत देते हैं कि आपको माइग्रेन का दौरा पड़ने वाला है, जैसे सिर दर्द की शुरुआत से पहले धुंधला दिखना, कुछ में कंधे में जकड़न व जलन के लक्षण भी देखने को मिलते हैं। क्लासिक माइग्रेन की अवस्था में रक्तवाहिनियां सिकुड़ने लगती है। ऐसे में डॉक्टर से तुरन्त सम्पर्क करना अच्छा होता है। नॉन क्लासिक माइग्रेन में समय-समय पर सिर में तेज दर्द होता है, पर अन्य लक्षण नजर नहीं आते। ऐसे में सिर दर्द की शुरुआत के साथ ही दर्द निवारक दवा लेना आराम पहुंचाता है।

माइग्रेन के  लक्षण (Symptoms of Migraine)

आमतौर पर हम सबको कभी-न-कभी सिरदर्द की शिकायत होती है। ऐसे में कैसे पहचाना जाए कि यह साधारण सिरदर्द है या माइग्रेन के कारण होने वाला सिरदर्द? माइग्रेन के कारण होने वाले सिरदर्द की पहचान ऑरासे होती है। ऑरादृष्टि संबंधी परेशानी यानी विजुअल डिस्टर्बेंस हैं, जिसमें मरीज को रुक-रुककर चमकीली रोशनी, टेढ़ी-मेढ़ी रेखाएं दिखाई देती हैं, आंखों के सामने काले धब्बे दिखाई देते हैं, स्किन में चुभन होती है और कमजोरी महसूस होती है। आंखों के नीचे काले घेरे होना, गुस्सा, चिड़चिड़ापन सिर के एक ही हिस्से में दर्द होना आदि लक्षण होते हैं।

माइग्रेन से बचाव के उपाय (Prevention Tips for Migraine)

माइग्रेन न हो या बार-बार होने से बचने के लिए अपने जीवनशैली और आहार में कुछ बदलाव लाने पर होने के खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है-

²तापमान में बदलाव से हमेशा बचे जैसे अगर आप गर्मी में एयरकंडिशनर का इस्तेमाल करते हैं तो एक दम ठण्डे से गर्म में न निकले और तेज गर्मी से आकर बहुत ज्यादा ठण्डा पानी न पिये।

²अगर आप गर्मी के मौसम में तेज धूप में बाहर निकल रहे हैं तो सूरज की सीधी रोशनी से बचे और सनग्लासेस या छाते का इस्तेमाल करे।

²गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक ट्रेवल करने से बचे।

²रोजाना 8 से 10 ग्लास पानी जरूर पिये वरना आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है क्योंकि डिहाइड्रेशन माइग्रेन की समस्या का सबसे बड़ा कारण होता है इसलिए अधिक से अधिक पानी पिये।

²उमस वाले मौसम में ऐसी चीजें खाने से बचे जिसमें ज्यादा पसीना निकलता है जैसे-चाय, कॉफी आदि।

²ज्यादा मिर्ची न खाए, ब्लड प्रेशर मेंटेन रखे और गर्भनिरोधक गोलियां न खाए अगर गर्भनिरोधक गोलियां लेना ही है तो कम डोज में ले।

²रोजाना सुबह टहलने जाये, नंगे पांव घास पर चले क्योंकि इससे तनाव कम होता है और अगर तनाव कम रहेगा तो हार्मोंस भी बैलेंस में रहेगा जिससे माइग्रेन भी कम हो जाता है।

²रोजाना 30 मिनट तक योगासन या प्राणायाम जरूर करें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा, रोजाना 10 मिनट मेडिटेशन करना भी हमारे लिए काफी फायदेमंद होता है।

²माइग्रेन के मरीजों को खूब सारा तरल पदार्थ यानी सूपनींबू पानी, नारियल पानीछाछ, लस्सी आदि पीना चाहिए।

²फल और हरी सब्जियां खूब खाएं।

²कम मात्रा में नमक लें। दिन भर में आधा छोटा चम्मच नमक काफी है क्योंकि ज्यादातर फूड आइटम्स में खुद ही नमक होता है।

²चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक आदि लेने से बचें। इन्हें लेने से माइग्रेन बढ़ सकता है।

²एल्कोहल और चॉकलेट के सेवन से भी बचें। इनसे भी सिरदर्द होता है।

²बेहद तेल-मसाले वाला खाना और उपवास भी माइग्रेन की परेशानी बढ़ाते हैं इसलिए इससे बचें।

²व्यायाम नींद को अच्छा करता है और माइग्रेन के सिरदर्द की आवृत्ति और तीव्रता को कम करता है, माइग्रेन पीड़ितों के लिए अन्दर रहकर साइकिल चलाना लाभकारी होता है। कार्डियोवैस्कुलर व्यायाम स्थिर और अटकेहोने के एहसास, जो माइग्रेन पीड़ितों को आक्रमण के पहले होता है, को भंग करने हेतु उत्तम तरीका है।

English Translation 

What is a migraine?

According to Ayurveda, due to diet and lifestyle, changes in vaat, pitta and cuff cause illness with different symptoms. Neurology related problems increase when there is a headache due to Vaat. There is relief after a long time in severe pain. Neurological problems are not only from the brain but also from the neck and ears, so an MRI or CT scan of the brain will reveal its true cause.

Perhaps you do not know that migraines are also mainly of two types. In the case of a classic migraine, there are a number of symptoms that indicate that you are having a migraine attack, such as blurred vision before the onset of a headache; some also have symptoms of shoulder stiffness and irritation. In the case of classic migraine, the blood vessels begin to shrink. In such a situation it is good to contact the doctor immediately. Non-classic migraines cause severe headaches from time to time, but other symptoms are not seen. In such a situation, taking painkillers along with the onset of headaches can bring relief.

Symptoms of Migraine.

Usually we all have occasional headaches. So how to identify whether it is a simple headache or a migraine headache? Migraine headaches are identified by 'aura'. Aura is a visual disturbance, in which the patient intermittently sees bright light, crooked lines, dark spots in front of the eyes, prickles in the skin and weakness. Dark circles under the eyes, anger, irritability, pain in one part of the head, etc. are symptoms.

Prevention Tips for Migraine.

To avoid migraine or recurring, the risk of getting some changes in your lifestyle and diet can be reduced to some extent -

-Always avoid temperature changes like if you use an air conditioner in the summer, do not get hot from cold and do not drink too much cold water due to high heat.

If you are going out in the hot sun during the summer season, then avoid direct sunlight and use sunglasses or umbrellas.

Avoid traveling more and more during the summer season.

Drink 8 to 10 glasses of water, otherwise you may have dehydration because dehydration is the biggest cause of migraine problem, so drink more water.

Avoid eating such things which cause excessive sweating like tea, coffee etc. during this humid weather.

Do not eat too much chilli, keep blood pressure maintenance and do not eat birth control pills, if you want to take birth control pills, then take it in low doses.

Rojana go for a walk in the morning, walk on the barefoot grass because it reduces stress and if the tension is low then the hormones will also remain in balance which also reduces the migraine.

Do Rojana for 30 minutes, do Yogasan or Pranayam, you will get a lot of benefit from this, doing 10 minutes daily meditation is also very beneficial for us.

Migraine patients should drink plenty of fluids ie soup, lemonade, coconut water, buttermilk, lassi etc.

Eat plenty of fruits and green vegetables.

Take a small amount of salt. Half a teaspoon of salt a day is enough because most food items contain salt by themselves.

Avoid taking tea, coffee and cold drinks etc. Taking them can increase migraine.

Avoid the consumption of alcohol and chocolate. They also cause headaches.

Extreme oil-spiced food and fasting also increase the problem of migraine, so avoid it.

Exercise improves sleep and reduces the frequency and intensity of migraine headaches, cycling is beneficial for migraine sufferers. Cardiovascular exercise is the best way to dissolve the feeling of being stable and 'stuck', which occurs to migraine sufferers prior to the attack.

 

Thursday 4 March 2021

Bharat Ratna Dr. A.P.J. Abdul Kalam


 भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

डॉ. ۔पी.जे अब्दुल कलाम एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन पर लिखना किसी सम्मान से कम नहीं है। वे न केवल एक अच्छे वैज्ञानिक थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे।

उनका पूरा नाम अबुफाखीर ज़ैनुलआबदीन अब्दुल कलाम था

डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम् कस्बे में एक मध्यमवर्गीय मुस्लीम परिवार में हुआ था। इनके पिता ज़ैनुलआबदीन की कोई बहुत अच्छी औपचारिक शिक्षा नहीं हुई थी, और न ही वे कोई बहुत धनी व्यक्ति थे। इसके बावजूद वे बुद्धिमान थे और उनमें उदारता की सच्ची भावना थी। इनकी माँ, आशिम्मा उनके जीवन की आदर्श थीं। वे लोग अपने पुश्तैनी घर में रहते थे, जो कि उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य बना था तथा रामेश्वरम् के प्रसिद्ध शिव मंदिर से महज दस मिनट की दूरी पर स्थित मस्जिदवाली गली में था। इनके पिताजी एक स्थानीय ठेकेदार के साथ मिलकर लकड़ी की नौकाएँ बनाने का काम करते थे जो हिन्दू तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम् से धनुषकोटि ले जाती थीं। डॉ. कलाम को अपने पिताजी से विरासत के रूप में ईमानदारी और आत्मानुशासन, तथा माँ से ईश्वर में विश्वास और करुणा का भाव मिला।

डॉ. कलाम भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति रहे हैं। वे एक गैरराजनीतिक व्यक्ति रहे हैं फिर भी विज्ञान की दुनिया में चमत्कारिक प्रदर्शन के कारण इतने लोकप्रिय रहे कि देश ने उन्हें सिर माथे पर उठा लिया तथा सर्वोच्च पद पर आसीन कर दिया। एक वैज्ञानिक का राष्ट्रपति पद पर पहुंचना पूरे विज्ञान जगत के लिए सम्मान तथा प्रतिष्ठा की बात थी। कहते हैं कि जो व्यक्ति किसी क्षेत्र विशेष में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है, उसके लिए दूसरे क्षेत्रों में भी सब कुछ आसान और सहज हो जाता है। डॉ. कलाम इस बात को चरितार्थ करते हैं। भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाने तथा मिसाइल क्षमता प्रदान करने का श्रेय डॉ. कलाम को जाता है। उनके द्वारा सफलतापूर्वक विकसित अग्नि और पृथ्वी जैसी बैलिस्टिक मिसाइलों ने राष्ट्र की सुरक्षा को मजबूती प्रदान की है। डॉ. कलाम अविवाहित नागरिक हैं और इनकी जीवन-गाथा किसी रोचक उपन्यास के नायक की कहानी से कम नहीं है। चमत्कारिक प्रतिभा के धनी डॉ. कलाम का व्यक्तित्व इतना उन्नत है कि वह सभी धर्म, जाति एवं सम्प्रदायों के व्यक्ति नज़र आते हैं। वे एक ऐसे सर्वस्वीकार्य भारतीय हैं जो देश के सभी वर्गों के लिए 'एक आदर्श' बन चुके हैं। विज्ञान की दुनिया से होकर देश का प्रथम नागरिक बनना कोई कपोल-कल्पना नहीं है बल्कि यह एक जीवित प्रणेता की सत्यकथा है।

इतने महत्तवपूर्ण व्यक्ति के बारे में कुछ भी कहना सरल नहीं है। वेशभूषा, बोलचाल के लहजे, अच्छे-खासे सरकारी आवास को छोड़कर हॉस्टल का सादगीपूर्ण जीवन, ये बातें उनके संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर एक सम्मोहक प्रभाव छोड़ती हैं। डॉ. कलाम एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी हैं। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, देश के विकास और युवा मस्तिष्कों को प्रज्ज्वलित करने में अपनी तल्लीनता के साथ साथ वे पर्यावरण की चिंता भी खूब करते हैं, साहित्य में रूचि रखते हैं, कविता लिखते हैं, वीणा बजाते हैं, तथा अध्यात्म से बहुत गहरे जुड़े हुए हैं। डॉ. कलाम में अपने काम के प्रति जबरदस्त दीवानगी है। उनके लिए कोई भी समय काम का समय होता है। वह अपना अधिकांश समय कार्यालय में बिताते हैं। देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों में डॉ. कलाम की सक्रियता तथा स्फूर्ति काबिलेतारीफ है। ऊर्जा का ऐसा प्रवाह केवल गहरी प्रतिबद्धता तथा समर्पण से ही आ सकता है। डॉ. कलाम खानपान में पूर्णत: शाकाहारी व्यक्ति हैं। वे मदिरापान से बिलकुल परहेज करते हैं। उनका निजी जीवन अनुकरणीय है। डॉ. कलाम की याददाश्त बहुत तेज है। वे घटनाओं तथा बातों को याद रखते हैं।

उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा रामेश्वरम् के प्राइमरी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद आगे की स्कूली शिक्षा इन्होंने रामनाथपुरम् के श्वार्ट्ज हाई स्कूल से प्राप्त की। उनके शिक्षक अयादुरै सोलोमन कहा करते थे- जीवन में सफल होने और नतीजों को हासिल करने के लिए तुम्हें तीन प्रमुख बातों को समझना चाहिए- "इच्छा, आस्था और आशा। इसलिए श्वार्ट्ज हाइ स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद वे सफलता हासिल करने के प्रति आत्मविश्वास से सराबोर छात्र थे। इन्होंने आगे पढ़ाई करने का फैसला कर लिया। उन दिनों इन्हें व्यावसायिक शिक्षा की संभावानाओं के बारे में जानकारी तो थी नहीं। इसलिए इन्होंने सन् 1950 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए तिरुचिरापल्ली के सेंट जोसेफ कॉलेज में बी.एस-सी. में दाखिला ले लिया। बी.एस-सी. पूरा करने के बाद इन्होंने यह महसूस किया कि भौतिकी उनका बहुत प्रिय विषय नहीं हैं। इसलिए उन्हें अपना सपना पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग में जाना चाहिए था। फिर उन्होंने दक्षिण भारत में तकनीकी शिक्षा के लिए मशहूर एक विशेष संस्थान मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.) में दाखिला ले लिया। एम.आई.टी. में उड़ान संबंधी मशीनों की विभिन्न कार्यप्रणालियों को समझाने के लिए नमूने के तौर पर रखे गए दो विमानों ने इन्हें काफी आकर्षित किया। इन्होंने पहला साल पूरा करने के बाद वैमानिकी यानी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग को अपने विशेष विषय के रूप में चुना। स्नातक के बाद वे एम.आई.टी. से एक प्रशिक्षु के रूप में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच.ए.एल.), बंगलौर चले गए। वहाँ इन्होंने टीम के एक सदस्य के रूप में विमान के इंजनों के अनुरक्षण पर काम किया। यहाँ इन्होंने दोनों तरह के इंजनों- पिस्टन इंजन तथा टरबाइन इंजन पर काम किया। इसके साथ ही उन्होंने रेडियल इंजन तथा ड्रम आपरेशनों में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तकें बहुत लोकप्रिय रही हैं। वे अपनी किताबों की रॉयल्टी का अधिकांश हिस्सा स्वयंसेवी संस्थाओं को मदद में दे देते हैं। मदर टेरेसा द्वारा स्थापित 'सिस्टर्स आफ चैरिटी' उनमें से एक है। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। इनमें से कुछ पुरस्कारों के साथ नकद राशियां भी थीं। वह इन पुरस्कार राशियों को परोपकार के कार्यों के लिए अलग रखते हैं। जब-जब देश में प्राकृतिक आपदाएँ आई हैं, तब-तब डॉ. कलाम की मानवीयता एवं करुणा निखरकर सामने आई है। वह अन्य मनुष्यों के कष्ट तथा पीड़ा के विचार मात्र से दुःखी हो जाते हैं। वह प्रभावित लोगों को राहत पहुचाँने के लिए डी.आर.डी.ओ. के नियंत्रण में मौजूद सभी संसाधनों को एकत्रित करते। जब वे रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन में कार्यरत थे तो उन्होंने हर राष्ट्रीय आपदा में विभाग की ओर से बढ़ चढ़कर राहत कोष में मदद की।

डॉ. कलाम ने "विंग्स आफ फायर”, "इग्नाइटेड माइंड्स”, जैसी कई सुप्रसिद्ध पुस्तकें लिखी हैं। डॉ. कलाम को अनेक सम्मान और पुरस्कार मिले हैं जिनमें शामिल हैं- इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स का नेशनल डिजाइन अवार्ड; एरोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया का डॉ. बिरेन रॉय स्पेस अवार्ड; एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया का आर्यभट्ट पुरस्कार, विज्ञान के लिए जी.एम.मोदी पुरस्कार, राष्ट्रीय एकता के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार।

27 जुलाई 2015 की शाम अब्दुल कलाम भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलोंग में 'रहने योग्य ग्रह' पर एक व्याख्यान दे रहे थे जब उन्हें जोरदार कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) हुआ और वे बेहोश हो कर गिर पड़े। लगभग 6:30 बजे गंभीर हालत में इन्हें बेथानी अस्पताल में आईसीयू में ले जाया गया और दो घंटे के बाद इनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी गई।

English Translation

Bharat Ratna Dr. A.P.J. Abdul Kalam

Dr. A.P. J Abdul Kalam is a man on whom writing is nothing less than an honor. He was not only a good scientist but also a good person. His full name was Abul Fakhir Zainulabadin Abdul Kalam. Dr. Kalam was born on 15 October 1931 in a middle-class Muslim family in Rameswaram town, Tamil Nadu. His father Zainulabadin did not have a very good formal education, nor was he a very rich man. Despite this he was intelligent and had a genuine sense of generosity. His mother, Ashiyamma was the model of his life. They lived in their ancestral house, built in the middle of the nineteenth century and in the Masjidwali street, located just ten minutes away from the famous Shiva temple at Rameshwaram. His father worked with a local contractor to build wooden boats that took Hindu pilgrims from Rameshwaram to Dhanushkoti. Dr. Kalam inherited honesty and self-discipline as a legacy from his father, and a sense of faith and compassion in God from his mother. Dr. Kalam has been the eleventh President of India. He has been a non-political person, yet in the world of science, because of his miraculous performance, he was so popular that the country lifted him on the head and placed him in the highest position. The arrival of a scientist to the presidency was a matter of honor and prestige for the entire science world. It is said that for a person who performs best in a particular area, everything becomes easy and comfortable in other areas also. Dr. Kalam reflects this. The credit for delivering India to space and providing missile capability goes to Dr. Kalam. His successfully developed ballistic missiles like Agni and Prithvi have strengthened the security of the nation. Dr. Kalam is an unmarried citizen and his life story is no less than the story of the hero of an interesting novel. The personality of Dr. Kalam, who is rich in miraculous talent, is so advanced that he appears to be a person of all religions, castes and sects. He is an acceptable Indian who has become a 'model' for all sections of the country. Becoming the first citizen of the country through the world of science is not a fantasy but it is the truth of a living prophet. It is not easy to say anything about such an important person. The simple life of the hostel, except for the costumes, the colloquial accents, the good government accommodation, these things leave a compelling impact on every person they come in contact with. Dr. Kalam is rich in multidimensional personality. Along with his engrossment in science, technology, development of the country and igniting young minds, he also takes care of the environment, is interested in literature, writes poetry, plays the harp, and is deeply involved in spirituality. . Dr. Kalam has tremendous passion for his work. Any time for them is work time. He spends most of his time in office. Dr. Kalam's activism and elation in various programs till late evening is worth mentioning. Such a flow of energy can only come from deep commitment and dedication. Dr. Kalam is a completely vegetarian person in catering. They abstain from alcohol consumption. His personal life is exemplary. Dr. Kalam's memory is very sharp. They remember events and things. He received his early education from Rameswaram Primary School. After this, he received further schooling from Schwartz High School in Ramanathapuram. His teacher Ayadurai Solomon used to say- "To be successful in life and achieve results you must understand three key things -" Desire, Faith and Hope ". So after completing his studies from Schwartz High School, he can achieve success. He was a confident student. He decided to study further. He did not know about the prospects of vocational education in those days. So he started his B.D. Enrolled in SC. After completing BS-C, he realized that physics is not his very favorite subject. So he should have gone into engineering to fulfill his dream. Then he started in South India. Enrolled in the Madras Institute of Technology (MIT), a specialized institute known for technical education at MIT. Two samples were kept in MIT to explain the different working of flying machines. Aircraft attracted him a lot. He completed his first year on the aeronautical vehicle He chose aeronautical engineering as his special subject. After graduation, he got M.I.T. Moved to Hindustan Aeronautics Limited (HAL), Bangalore as an apprentice. There he worked as a member of the team on maintenance of aircraft engines. Here he worked on both types of engines - piston engine and turbine engine. Along with this, he also received training in radial engine and drum operations. The books written by him have been very popular. They contribute the majority of the royalty of their books to NGOs. 'Sisters of Charity' founded by Mother Teresa is one of them. He has received several awards for his contribution in the field of science and technology. Some of these awards There were also cash amounts with. He sets these prize amounts aside for works of philanthropy. Whenever natural calamities have occurred in the country, then Dr. Kalam's humanism and compassion have come to the fore. He becomes sad at the mere thought of suffering and suffering of other human beings. He is working to provide relief to the affected people. Collecting all the resources under the control of. When he was working in the Defense Research and Development Organization, he helped the relief fund in every national disaster on behalf of the department. Dr. Kalam has written many well-known books like "Wings of Fire", "Ignited Minds". Dr. Kalam has received many accolades and awards including the National Design Award of the Institution of Engineers; Dr. Biren Roy Space Award of Aeronautical Society of India; Aryabhata Award of Astronautical Society of India, for Science GM Modi Award, Indira Gandhi Award for National Integration. On the evening of 27 July 2015, Abdul Kalam was giving a lecture on 'habitable planets' at the Indian Institute of Management Shillong when he suffered a massive cardiac arrest (faint heart attack) and fell unconscious. He was taken to the ICU at Bethany Hospital in critical condition at around 6:30 pm and his death was confirmed after two hours. 


 

 

Wednesday 3 March 2021

Kate Ogg Brisbane


 केट ऑग ब्रिस्बेन

29 साल की केट ऑग ब्रिस्बेन ऑस्ट्रेलियाई मां थीं। वह जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रही थी। 25 मार्च 2010 को, उनके जुड़वां बेटी, एमिली और बेटा, जेमी का जन्म हुआ। लड़की का जन्म सामान्य था लेकिन लड़का सांस नहीं ले सकता था। डॉक्टरों ने बीस मिनट तक कोशिश की और फिर केट और उनके पति डेविड को बताया गया कि उनका बेटा जेमी जीवित नहीं है।

केट ने अपना बच्चा देने की मांग की। उन्हें एक बच्चा दिया गया, जिसे उसने अपनी छाती के करीब रखा। थोड़ी देर बाद, बच्चे का शरीर हिलने लगा। डेविड ने डॉक्टरों को बताया कि बच्चे का शरीर हिल रहा है। डॉक्टरों ने जाँच की और उसे बताया कि यह एक मस्तिष्क प्रतिक्षेप था। बच्चा जीवित नहीं है। केट बच्चे को सीनेसे लगाकर  बैठ गई।

दो घंटे बाद चमत्कार हुआ। जेमी ने अपनी आँखें खोलीं। पुराने दिनों में, जब कोई इनक्यूबेटर नहीं थे, तो मां की गोद इनक्यूबेटर थी। ऑस्ट्रेलिया में आज भी, कंगारू माँ के गर्भ में बना एक बैग उसके बच्चों के लिए एक इनक्यूबेटर है जिसे कंगारू  कॅअर कहा जाता है।

हमारे अधिकांश सपनेभी इसीलिए  मर जाते हैं क्योंकि हम उन्हें जन्म तो देते हैं।लेकिन जब दुनिया के लोग हमें बताते हैं कि आपका सपना मर चुका है, तो हम उन्हें दफना देते हैं।

आपके वही सपने वास्तविकता का चमत्कार बन जाते हैं जिन्हे आपकी ममता मिलती हैं। जिसे आप अपनी छाती के करीब रखते हैं। यह मां का रिश्ता है।

English Translation

29-year-old Kate Ogg Brisbane was an Australian mother. She was expecting twins. On March 25, 2010, their twin daughter, Emily, and son, Jamie, were born. The girl was born normal but the boy could not breathe. The doctors tried for twenty minutes and then Kate and her husband David were told that their son Jamie was not alive. Kate demands to have her baby. He was given a baby, which he kept close to his chest.

After a while, the child's body began to move. David told doctors that the child's body was shaking. The doctors examined her and told her that it was a brain rebound. The child is not alive. Kate sat down with her baby on her chest. The miracle happened two hours later. Jamie opened his eyes. In the old days, when there were no incubators, the mother's lap was an incubator. Even today in Australia, a bag made in the womb of a kangaroo mother is an incubator for her children called a kangaroo care.

 Most of our dreams also die because we give birth to them. But when the people of the world tell us that your dream is dead, we bury them. The same dreams of yours also become a miracle of reality, which get your affection. The one you keep close to your chest. This is the relationship of the mother.

Dr. Srikanth Jechkar


डॉ. श्रीकांत जिचकर

अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय किन्तु सत्य

आपसे कोई पूछे भारत के सबसे अधिक शिक्षित एवं विद्वान व्यक्ति का नाम बताइए

 जो,

² डॉक्टर भी रहा हो,

² बैरिस्टर भी रहा हो,

² IPS अधिकारी भी रहा हो,

² IAS अधिकारी भी रहा हो,

² विधायक, मंत्रीसांसद भी रहा हो,

² चित्रकार, फोटोग्राफर भी रहा हो,

² मोटिवेशनल स्पीकर भी रहा हो,

² पत्रकार भी रहा हो,

² कुलपति भी रहा हो,

² संस्कृत, गणित का विद्वान भी रहा हो,

² इतिहासकार भी रहा हो,

² समाजशास्त्रअर्थशास्त्र का भी ज्ञान रखता हो,

² जिसने काव्य रचना भी की हो !

 अधिकांश लोग यही कहेंगे -

"क्या ऐसा संभव है? आप एक व्यक्ति की बात कर रहे हैं या किसी संस्थान की ?"

पर भारतवर्ष में ऐसा एक व्यक्ति मात्र 49 वर्ष की अल्पायु में भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो कर  इस संसार से विदा भी ले चुका है! उस व्यक्ति का नाम है-

"डॉ. श्रीकांत जिचकर "

श्रीकांत जिचकर का जन्म 1954 में एक संपन्न मराठा कृषक परिवार में हुआ था ! वह भारत के सर्वाधिक पढ़े-लिखे व्यक्ति थे, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है! डॉ. श्रीकांत ने 20 से अधिक डिग्री हासिल की थीं !

कुछ रेगुलर व कुछ पत्राचार के माध्यम से !

वह भी फर्स्ट क्लासगोल्डमेडलिस्ट, कुछ डिग्रियां तो उच्च शिक्षा में नियम ना होने के कारण उन्हें नहीं मिल पाई, जबकि इम्तिहान उन्होंने दे दिया था !

उनकी डिग्रियां/ शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार थीं

²MBBS, MD gold medalist,

²LLB, LLM,

²MBA,

²Bachelor in journalism,

²संस्कृत में डी. लिट.  की उपाधि, यूनिवर्सिटी टॉपर ,

²M. A इंग्लिश,

²M.A हिंदी,

²M.A हिस्ट्री,

 ²M.A  साइकोलॉजी,

²M.A  सोशियोलॉजी,

²M.A पॉलिटिकल साइंस,

²M.A  आर्कियोलॉजी,

²M.A एंथ्रोपोलॉजी,

²श्रीकान्तजी 1978 बैच के आईपीएस व 1980 बैच के आईएएस  

        अधिकारी भी रहे !

²1981 में महाराष्ट्र में विधायक बने,

²1992 से लेकर 1998 तक राज्यसभा सांसद रहे!

श्रीकांत जिचकर ने वर्ष 1973 से लेकर 1990 तक का समय यूनिवर्सिटी के इम्तिहान देने में गुजारा !

1980 में आईएएस की केवल 4 महीने की नौकरी कर इस्तीफा दे दिया!     

26 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के विधायक बने, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी बने,

14 पोर्टफोलियो हासिल कर सबसे प्रभावशाली मंत्री रहे !

महाराष्ट्र में पुलिस सुधार किये !

1992 से लेकर 1998 तक बतौर राज्यसभा सांसद संसद की बहुत सी समितियों के सदस्य रहे, वहाँ भी महत्वपूर्ण कार्य किये !

1999 में कैंसर लास्ट स्टेज का डायग्नोज हुआ, डॉक्टर ने कहा आपके पास केवल एक महीना है !

अस्पताल पर मृत्यु शैया पर पड़े हुए थे लेकिन आध्यात्मिक विचारों के धनी श्रीकांत जिचकर ने आस नहीं छोड़ी ।

उसी दौरान कोई सन्यासी अस्पताल में आया। उसने उन्हें ढांढस बंधाया ।

संस्कृत भाषा, शास्त्रों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया । कहा- "तुम अभी नहीं मर सकते...अभी तुम्हें बहुत काम करना है...!"

चमत्कारिक तौर से श्रीकांत जिचकर पूर्ण स्वस्थ हो गए...!

स्वस्थ होते ही राजनीति से सन्यास लेकर...संस्कृत में डी.लिट. की उपाधि अर्जित की !

वे कहा करते थे - "संस्कृत भाषा के अध्ययन के बाद मेरा जीवन ही परिवर्तित हो गया है ! मेरी ज्ञान पिपासा अब पूर्ण हुई है !"

पुणे में संदीपनी स्कूल की स्थापना की,

नागपुर में कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की, जिसके पहले कुलपति भी वे बने !

उनका पुस्तकालय किसी व्यक्ति का निजी सबसे बड़ा पुस्तकालय था, जिसमें 52000 के लगभग पुस्तकें थीं !

उनका एक ही सपना बन गया था, भारत के प्रत्येक घर में कम से कम एक  संस्कृत भाषा का विद्वान हो तथा कोई भी परिवार मधुमेह जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का शिकार ना हो !

यूट्यूब पर उनके केवल 3 ही मोटिवेशनल हेल्थ फिटनेस संबंधित वीडियो उपलब्ध हैं !

ऐसे असाधारण प्रतिभा के लोग, आयु के मामले में निर्धन ही देखे गए हैं ।

अति मेधावी, अति प्रतिभाशाली व्यक्तियों का जीवन ज्यादा लंबा नहीं होता ।

शंकराचार्य, महर्षि दयानंद सरस्वती, विवेकानंद  भी अधिक उम्र नहीं जी पाए थे !

2 जून 2004 को नागपुर से 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र में ही भयंकर सड़क हादसे में श्रीकांत जिचकरजी का निधन हो गया!

संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार व  Holistic health को लेकर उनका कार्य अधूरा ही रह गया !

2 जून को डॉ. श्रीकांत की 16 वीं पुण्य तिथि थी। विभिन्न व्यक्तियों के जन्म दिवस को उत्सव की तरह मनाने वाले हमारे देश में ऐसे गुणी व्यक्ति को कोई जानता भी नहीं है, जिसके जीवन से कितने ही युवाओं को प्रेरणा मिल सकती है।

ऐसे शिक्षकज्ञानी, उत्साही व्यक्तित्वचिकित्सक, विधि  विशेषज्ञ, प्रशासक व राजनेता के मिश्रित व्यक्तित्व को शत शत नमन...

English Translation 

Amazing, unimaginable, unbelievable but true someone asks you the name of the most educated and educated person in India. He has been a doctor, a barrister, an IPS officer, an IAS officer, an MLA, a minister, an MP, a painter, a photographer, "You have been an inspirational speaker, you have been a journalist, you have been a vice-chancellor, you have been a scholar of Sanskrit mathematics, you have been a historian, you have been a sociologist, you have been a sociologist." Poetry is also what most people used to say - "Is it possible? Are you talking about an individual or an institution?" But in India, one such person, who suffered a horrific road accident at the young age of 49, has passed away! This person's name is. "Dr. Srikanth Jechkar" Srikanth Jechkar was born in 1954 into a thriving Maratha farming family! He was the most literate man in India, listed in the Guinness Book of Records! Dr. Srikanth had more than 20 degrees! Some through regular and some through correspondence! He was also a first class, gold medalist, some degree, he could not get it due to lack of rules in higher education, while he had taken the exam! His degree / academic qualifications were MBBS, MD Gold Medalist, LLLB, LLM, BA MBA, Achiller Bachelor in Journalism, D. Lot in Sanskrit. Degree, University Top, .M an English, .MA Hindi, .MA History, .MA Psychology, .MA Sociology, AM.A Political Science, .MA Archeology, .MA Anthropology, IPS of 1978 Batch and He was also a 1980 batch IAS officer! Became MLA in Maharashtra in 1981, Member of Rajya Sabha from 1991 to 1998! Shrikant Jechkar spent the period from 1973 to 1990 in giving university exams! In 1980, IAS resigned after only 4 months of work! At the age of 26, he became the youngest MLA in the country, also became a minister in the Maharashtra government, he was the most influential minister with 14 departments! Police Reforms in Maharashtra from 1992 to 1998, as a Member of Parliament for the Rajya Sabha, he was a member of many committees of Parliament and did important work there too! The last stage of cancer was diagnosed in 1999, the doctor said, "You only have one month!" Shea was dying in the hospital, but spiritual man Sriyant Jichkar did not give up. At that moment, a monk came to the hospital. He tied them up. Sanskrit is a movement for the study of scriptures. Said- "You can't die right now ... you still have a lot of work to do ...!" Miraculously, the full recovery of the sharecropper...! Retire from politics as soon as you are healthy; de lit in Sanskrit. Honored! He used to say - "After studying Sanskrit, my life has changed! Now my knowledge is complete!" He established Sandipani School in Pune; he founded Kalidas Sanskrit University in Nagpur, before that he also became the Vice Chancellor! His library was the largest private library of any person, with about 52 52000 books! His only dream was that every household in India should have at least one Sanskrit language scholar and no family should suffer from lifestyle related diseases like diabetes! Only 3 videos related to his Stimulus Health are available on YouTube! Such extraordinarily skilled people are seen as poor in terms of age. The lives of very talented, very capable people do not last long. Shankaracharya, Maharshi Dayanand Saraswati, Vivekananda did not live long! Sri Kant Jichkarji died on June 2, 2004 in a horrific road accident in Maharashtra, 60 km from Nagpur! His work on Sanskrit language promotion and health was incomplete! June 2 was Dr. Srikanth's 16th birthday. In our country, celebrating different people's birthdays like a celebration, no one knows a good man whose life can affect many young people. Greetings to the mixed personality of such a teacher, conscious, passionate personality, doctor, legal expert, administrator and politician.