google ads

Tuesday 23 February 2021

Dr. Rahat Indouri (Urdu poet, lyricist)

डॉ.राहत इंदौरी (उर्दू शायर, गीतकार)

राहत का जन्म इंदौर में 1 जनवरी 1950 में कपड़ा मिल के कर्मचारी रफ्तुल्लाह कुरैशी और मकबूल उन्निसा बेगम के यहाँ हुआ। वे उन दोनों की चौथी संतान थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नूतन स्कूल इंदौर में हुई। उन्होंने इस्लामिया करीमिया कॉलेज इंदौर से 1973 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 1975 में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से उर्दू साहित्य में एमए किया। तत्पश्चात 1985 में मध्य प्रदेश के भोज मुक्त विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

राहत की दो बड़ी बहनें थीं जिनके नाम तहज़ीब और तक़रीब था,एक बड़े भाई अकील और फिर एक छोटे भाई आदिल थे। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी और राहत को शुरुआती दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने ही शहर में एक साइन-चित्रकार के रूप में 10 साल से भी कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। चित्रकारी उनकी रुचि के क्षेत्रों में से एक थी और बहुत जल्द ही बहुत नाम अर्जित किया था।कविता क्षेत्र में आने से पहलेवह एक चित्रकार बनना चाहते थे और जिसके लिए उन्होंने व्यावसायिक स्तर पर पेंटिंग करना भी शुरू कर दिया था इस दौरान वह बॉलीवुड फिल्म के पोस्टर और बैनर को चित्रित करते थे यही नहींवह   पुस्तकों के कवर भी डिजाइन करते थे। वह कुछ ही समय में इंदौर के व्यस्ततम साइनबोर्ड चित्रकार बन गए। क्योंकि उनकी प्रतिभा, असाधारण डिज़ाइन कौशल, शानदार रंग भावना और कल्पना से भरपुर थी और इसलिए वह प्रसिद्ध भी हुए। यह भी एक दौर था कि ग्राहकों को राहत द्वारा चित्रित बोर्डों को पाने के लिए महीनों का इंतजार करना भी स्वीकार था। यहाँ की दुकानों के लिए किया गया पेंट कई साइनबोर्ड्स पर इंदौर में आज भी देखा जा सकता है।

डॉ.राहत इंदोरीने लगातार 40 से 45 साल से अधिक  मुशायरो  और कवी सम्मेलन  में प्रदर्शन करते रहे कविता पढ़ने के लिए उन्होंने व्यापक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्राए की है उन्होंने भारत के लगभग सभी जिलों में कवि संप्रदायों में भाग लिया है और कई बार अमरीकाब्रिटेनकनाडासिंगापुरमॉरीशसकेएसएकुवैतबहरीनओमानपाकिस्तानबांग्लादेशनेपाल आदि से भी यात्रा की है।राहत इंदौरी ने लगभर दो दर्जन फ़िल्मों में गीत लिखे। 

उन्हें देवी अहिल्या विश्वविद्यालयइंदौर में पढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव मिला था। चूंकि शिक्षण के लिए पीएच.डीकी डिग्री अनिवार्य थीइसलिए उन्होंने उर्दू साहित्य में पीएच.डीकी और उर्दू साहित्य के प्रोफेसर के रूप में वहां अध्यापन करना शुरू कर दिया। उन्होंने वहां 16 वर्षों तक शिक्षण किया। इसके बाद उनके मार्गदर्शन में कई छात्रों ने पीएचडी की।वह एक सरल और स्पष्ट भाषा में कविता लिखते थे वह अपनी शायरी की नज़्मों को एक खास शैली में प्रस्तुत करते थे

10 अगस्त 2020 को उन्हें कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक पाया गया और उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 11 अगस्त 2020 को उनका निधन हो गया क्योंकि उनके निधन से पहले उन्हें पूर्णहृदरोध का सामना करना पड़ा था।

English Translation 

Dr. Rahat Indouri (Urdu poet, lyricist)

Rahat was born on 1 January 1950 in Indore to Raftullah Qureshi, an employee of a textile mill, and Maqbool Unisa Begum. He was the fourth child of both of them. He got his early education at Nutan School Indore. He completed his graduation in 1973 from Islamia Karimiya College Indore and did his MA in Urdu Literature in 1975 from Barkatullah University, Bhopal. Later in 1985, he received his PhD in Urdu literature from Bhoj Open University, Madhya Pradesh. Rahat had two elder sisters named Tehzeeb and Takib, an elder brother Akeel and then a younger brother Adil. The financial condition of the family was not very good and Rahat had to face many difficulties in the initial days. He started working as a sign-painter in his own city at less than 10 years of age. Painting was one of his areas of interest and very soon gained a name. Before joining the poetry field, he wanted to become a painter and for which he also started painting professionally. During this time he used to portray posters and banners of Bollywood film. Not only this, he also designed covers of books. He became Indore's busiest signboard painter in no time. Because of his talent, exceptional design skills, brilliant color sense and imagination, he became famous as well. It was also a time that customers were also willing to wait months to get the boards painted by relief. Paint done for shops here can be seen on many signboards even today in Indore. Dr. Rahat Indorine performed at Mushayro and Kavi Sammelan for more than 40 to 45 consecutive years He has traveled extensively internationally to read poetry. He has participated in Kavi sects in almost all the districts of India and several times in USA, UK, Canada, Singapore, Mauritius, KSA, Kuwait, Bahrain, Oman. , Has also traveled from Pakistan, Bangladesh, Nepal etc. Rahat Indouri wrote lyrics in about two dozen films. He received a proposal to teach at Devi Ahilya University, Indore. Since Ph.D. for teaching Degree was compulsory, so he earned a Ph.D. in Urdu literature. And began teaching there as a professor of Urdu literature. He studied there for 16 years. After this, many students did PhD under his guidance. He used to write poetry in a simple and clear language. He used to present his poetry in a special style.

On 10 August 2020, he was found positive for coronavirus and was admitted to the Aurobindo Hospital in Indore, Madhya Pradesh. Where he died on 11 August 2020 as he had to face complete heart attack before his death.


 

Monday 22 February 2021

Winston Churchill


विंस्टन चर्चिल

दिवंगत ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का बीबीसी रेडियो पर साक्षात्कार होने वाला था। इस लिए उन्होने एक टैक्सी ली और बीबीसी रेडियो स्टेशन पर उतर गउतरते समय उन्होने टैक्सी चालक से कहा कि वह चालीस मिनट प्रतीक्षा करे। मुझे दुबारा आपकी टैक्सी से वापस जाना है। टैक्सी चालक ने कहा कि मुझे अपने घर वापस जाना है क्योंकि रेडियोपर चर्चिल की बातचीत सुन्ना है। विस्मय में टैक्सी चालक और फिर अपनी लोकप्रियता से ईर्ष्या करते हुए, टैक्सी वाले को बताए बिना चर्चिलने किराया दस पाउंड अधिक बढ़ा कर दिया और कहा आप जा सकते हो। टैक्सी चालक दस पाउंड अधिक के साथ बहुत खुश हुआ और उसने कहा, "सर, आप। जाओ और शांति से लौट आओ। मैं तुम्हारे लिए घंटों इंतजार करूंगा। " चर्चिल को नरक में जाने दो! (Let Churchill go to the hell!)

English Translation 

The late British Prime Minister Winston Churchill was to be interviewed on BBC radio. So he took a taxi and got off at the BBC radio station. While getting off, he told the taxi driver to wait forty minutes. I want to return to your taxi again. The taxi driver said that I have to go back to my house because the conversation of on Radio Churchill is listening. In awe, the taxi driver and then jealous of his popularity, without telling the taxi driver, Churchill increased the fare by ten pounds more and said you could go. The taxi driver was overjoyed with ten pounds more and said, "Sir, you. Go and return in peace. I'll wait for you for hours." Let Churchill go to hell!


 

Saturday 20 February 2021

Shahrukh Khan


 

शाहरुख़ ख़ान

शाहरूख खान का जन्‍म 2 नवम्बर 1965 को दिल्‍ली में हुआ था। उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्‍मद खान है। उनके पिता पेशावर, पाकिस्‍तान से थे। उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम शहनाज लालारूख है और वे भी शाहरूख के साथ मुंबई में ही रहती हैं। शाहरूख ने एक बार ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया था कि उनके पिता पठानी और मां हैदराबादी हैं।

शाहरूख खान की शुरूआती पढ़ाई सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल, दिल्‍ली से हुई थी। उन्‍होंने स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्‍वाइन किया लेकिन उनका ज्‍यादातर समय दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में बीतता था जहां से उन्‍होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्‍य में अभिनय के गुर सीखे। इसके बाद उन्‍होंने जामिया मीलिया इस्‍लामिया से जनसंचार में स्‍नाकोत्‍तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने यह छोड़ दिया।

शाहरूख के करियर की शुरूआत टेलीविजन से हुई थी। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्‍स से उन्‍होंने अपनी पहचान बनाईा उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'दीवाना' से हुई थी जिसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला था। उस समय यह फिल्‍म सुपरहिट हुई और इसी फिल्‍म ने शाहरूख को हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया। इसके बाद शाहरूख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते गए। धीरे धीरे वे आलोचकों के साथ साथ जनता की पसंद बन गए और लड़कियों के बीच तो काफी प्रसिद्ध हो गए।

शाहरूख एक ऐसे अभिनेता रहें हैं जिनके प्रशंसक हर उम्र और हर वर्ग के लोग हैं।, जिन्हें अनौपचारिक रूप में एस आर के नाम से सन्दर्भित किया जाता, एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता है। अक्सर मीडिया में इन्हें "बॉलीवुड का बादशाह", "किंग ख़ान", "रोमांस किंग" और किंग ऑफ़ बॉलीवुड नामों से पुकारा जाता है। ख़ान ने रोमैंटिक नाटकों से लेकर ऐक्शन थ्रिलर जैसी शैलियों में 72 हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय किया है।फ़िल्म उद्योग में उनके योगदान के लिये उन्होंने तीस नामांकनों में से चौदह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते हैं। वे और दिलीप कुमार ही ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होंने फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 8 बार जीता है। 2005 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया।

अर्थशास्त्र में उपाधि ग्रहण करने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत १९८० में रंगमंचों व कई टेलिविज़न धारावाहिकों से की और १९९२ में व्यापारिक दृष्टि से सफल फ़िल्म दीवाना से फ़िल्म क्षेत्र में कदम रखा। इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर प्रथम अभिनय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने कई फ़िल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं अदा की जिनमें डर (१९९३), बाज़ीगर (१९९३) और अंजाम (१९९४) शामिल है। वे कई प्रकार की भूमिकाओं में दिखें व भिन्न-भिन्न प्रकार की फ़िल्मों में कार्य किया जिनमे रोमांस फ़िल्में, हास्य फ़िल्में, खेल फ़िल्में व ऐतिहासिक ड्रामा शामिअर्थशास्त्र में उपाधि ग्रहण करने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत १९८० में रंगमंचों व कई टेलिविज़न धारावाहिकों से की और १९९२ में व्यापारिक दृष्टि से सफल फ़िल्म दीवाना से फ़िल्म क्षेत्र में कदम रखा। इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर प्रथम अभिनय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने कई फ़िल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं अदा की जिनमें डर (१९९३), बाज़ीगर (१९९३) और अंजाम (१९९४) शामिल है। वे कई प्रकार की भूमिकाओं में दिखें व भिन्न-भिन्न प्रकार की फ़िल्मों में कार्य किया जिनमे रोमांस फ़िल्में, हास्य फ़िल्में, खेल फ़िल्में व ऐतिहासिक ड्रामा शामिल है।

उनके द्वारा अभिनीत ग्यारह फ़िल्मों ने विश्वभर में १०० करोड़ का व्यवसाय किया है। ख़ान की कुछ फ़िल्में जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (१९९५), कुछ कुछ होता है (१९९८), देवदास (२००२), चक दे! इंडिया (२००७), ओम शांति ओम (२००७), रब ने बना दी जोड़ी (२००८) और रा.वन (२०११) अब तक की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में रही है और कभी ख़ुशी कभी ग़म (२००१), कल हो ना हो (२००३), वीर ज़ारा'उनके द्वारा अभिनीत ग्यारह फ़िल्मों ने विश्वभर में १०० करोड़ का व्यवसाय किया है। ख़ान की कुछ फ़िल्में जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (१९९५), कुछ कुछ होता है (१९९८), देवदास (२००२), चक दे! इंडिया (२००७), ओम शांति ओम (२००७), रब ने बना दी जोड़ी (२००८) और रा.वन (२०११) अब तक की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में रही है और कभी ख़ुशी कभी ग़म (२००१), कल हो ना हो (२००३), वीर ज़ारा (२००६)।

वेल्थ रिसर्च फ़ॉर्म वैल्थ एक्स के मुताबिक किंग ख़ान पहले सबसे अमीर भारतीय अभिनेता बन गए हैं। फ़र्म ने अभिनेता की कुल संपत्ति 3660 करोड़ रूपए आंकी थी लेकिन अब 4000 करोड़ बताई जाती है।

English Translation 

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan was born on 2 November 1965 in Delhi. His father's name is Mir Taj Mohammad Khan. His father was from Peshawar, Pakistan. His mother's name is Latif Fatima. She also has an elder sister, whose name is Shahnaz Lalrukh and she also lives with Shah Rukh in Mumbai. While giving information on Twitter, Shah Rukh once told that his father is Pathani and mother Hyderabadi. Shahrukh Khan's early studies were from St. Columbus School, Delhi. He joined Hansraj College to complete his undergraduate studies, but most of his time was spent in the Delhi Theater Action Group from where he learned acting tricks under the guidance of theater director Barry John. After this, he started his post-graduate studies in Mass Communication from Jamia Milia Islamia but left it to pursue his acting career. Shahrukh's career started in television. He made his mark in serials like Dil Dariya, Fauji, Circus, and his film career started with the film 'Deewana' for which he also received the Filmfare Award for Best Debutant Actor. At that time the film became a superhit and the same film established Shah Rukh in the Hindi Film Industry. After this, Shah Rukh never looked back and continued to climb the stairs of success. Gradually, he became the choice of public as well as critics and became very famous among girls. Shah Rukh has been an actor whose admirers are people of all ages and all classes., Who are informally referred to as SR, is an Indian film actor. He is often referred to in the media as the "King of Bollywood", "King Khan", "Romance King" and King of Bollywood. Khan has acted in 72 Hindi films in genres ranging from romantic dramas to action thrillers. He has won fourteen Filmfare Awards out of thirty nominations for his contribution to the film industry. He and Dilip Kumar are the only two actors to have won the Filmfare Best Actor Award 8 times. In 2005, the Government of India honored him with the Padma Shri for his contribution towards Indian cinema. After earning a degree in economics, he started his career in theaters and many television serials in the year 1980 and in 1992 he made a foray into the film field with the commercially successful film Deewana. For this film, he was awarded the Filmfare First Acting Award. Subsequently, he played negative roles in several films including Dur (193), Baazigar (193) and Anjaam (1949). He appeared in a variety of roles and worked in a variety of films, including romance films, comedy films, sports films and historical drama, including a degree in Shami Economics, he started his career in theaters and many television serials in the 1980s. And in 1992, he entered the film field with the commercially successful film Deewana. For this film, he was awarded the Filmfare First Acting Award. Subsequently, he played negative roles in several films including Dur (193), Baazigar (193) and Anjaam (1949). He appeared in a variety of roles and acted in a variety of films including romance films, comedy films, sports films and historical dramas. Eleven films starring him have done business of 100 crores worldwide. Some of Khan's films like Dilwale Dulhania Le Jayenge (195), Kuch Kuch Hota Hai (1959), Devdas (2002), Chak De! India (2006), Om Shanti Om (2007), Rab Ne Bana Di Jodi (2007) and Ra.Ovan (2011) have been the biggest hits of all time and Kabhi Khushi Kabhi Gham (2001), Kal Ho Naa Ho (2003), eleven films starring Veer Zara'e have done a business of 100 crores worldwide. Some of Khan's films like Dilwale Dulhania Le Jayenge (195), Kuch Kuch Hota Hai (1959), Devdas (2002), Chak De! India (2006), Om Shanti Om (2007), Rab Ne Bana Di Jodi (2007) and Ra.Ovan (2011) have been the biggest hits of all time and Kabhi Khushi Kabhi Gham (2001), Kal Ho Naa Ho (2003), Veer Zara (2007). According to wealth research form Wealth X, King Khan has become the first richest Indian actor. The firm had estimated the actor's total assets at Rs 3660 crores but now it is said to be 4000 crores.

 

Thursday 18 February 2021

Thomas Edison


थॉमस एडिसन

महान वैज्ञानिक थॉमस एडिसन बहुत ही मेहनती थे। बचपन में उन्हें यह कहकर स्कूल से निकाल दिया गया कि वह मंद बुद्धि बालक है। उसी थॉमस एडिसन ने कई महत्वपूर्ण आविष्कार किए जिसमें से 'बिजली का बल्ब' प्रमुख है। उन्होंने बल्ब का आविष्कार करने के लिए हजारों बार प्रयोग किए थे तब जाकर उन्हें सफलता मिली थी। 

एक बार जब वह बल्ब बनाने के लिए प्रयोग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति ने उनसे पूछा आपने करीब एक हजार प्रयोग किए लेकिन आपके सारे प्रयोग असफल रहे और आपकी मेहनत बेकार हो गई। क्या आपको दुख नहीं होता?

तब एडिसन ने कहा मैं नहीं समझता कि मेरे एक हजार प्रयोग असफल हुए है। मेरी मेहनत बेकार नहीं गई क्योंकि मैंने एक हजार प्रयोग करके यह पता लगाया है कि इन एक हजार तरीकों से बल्ब नहीं बनाया जा सकता। मेरा हर प्रयोग, बल्ब बनाने की प्रक्रिया का हिस्सा है और मैं अपने प्रत्येक प्रयास के साथ एक कदम आगे बढ़ता हूं।

कोई भी सामान्य व्यक्ति होता तो वह जल्द ही हार मान लेता लेकिन थॉमस एडिसन ने अपने प्रयास जारी रखे और हार नहीं मानी। आखिरकार एडिसन की मेहनत रंग लाई और उन्होंने बल्ब का आविष्कार करके पूरी दुनिया को रोशन कर दिया। यह थॉमस एडिसन का विश्वास ही था जिसने आशा की किरण को बुझने नहीं दिया नहीं और पूरी दुनिया को बल्ब के द्वारा रोशन कर दिया।

English Translation 

The great scientist Thomas Edison was very diligent. As a child, he was expelled from the school, saying that he was a retarded child. The same Thomas Edison made several important inventions, of which the 'electric bulb' is prominent. He had experimented thousands of times to invent the bulb and was successful at that time. Once, when he was experimenting to make bulbs, a person asked him, you did about a thousand experiments, but all your experiments were unsuccessful and your efforts were in vain. Don't you hurt then Edison said that I do not think that one thousands of my experiments have failed. My hard work did not go in vain because I have discovered through a thousand experiments that bulbs cannot be made in these one thousand ways. Each of my experiments is part of the bulb making process and I go a step ahead with each of my efforts. Any normal person would have given up soon but Thomas Edison continued his efforts and did not give up. Eventually Edison's hard work paid off and he illuminated the whole world by inventing the bulb. It was the faith of Thomas Edison that did not let the ray of hope quench and illuminate the whole world through the bulb.  

  

Saturday 13 February 2021

Arnold


 

अर्नोल्ड एक ऐसा व्यक्ति है जो दुनिया भर के युवाओं के लिए एक आदर्श था जो शरीर सौष्ठव में रुचि रखता था। शरीर सौष्ठव की दुनिया का बेताज बादशाह। उके शरीर को देखने के लिए, उनकी प्रशंसक लड़की ने अपना शरीर दिखाया।

अर्नोल्ड ने काफी मेहनत के बाद दुनिया में अपना एक नाम बनाया। फिर भाग्य का खेल शुरू हुआ। वह एक फिटनेस स्टार बनगया फिटनेस स्टार के बाद फिल्म स्टार और उसके बाद कैलिफोर्निया का गवर्नर बन गया। एक होटल के बाहर अर्नोल्ड की एक सम्मानपूर्वक प्रतिमा लगाई और अर्नोल्ड का नाम बहुत प्रसिद्ध  हुआ। और होटल प्रबंधने घोषणा की कि अर्नोल्ड को होटल की आजीवन सदस्यता दी जाती है। वह जब चाहे तब यहां आ सकता है और मुफ्त में किसी भी कमरे में रह सकता है।

फिर समय बदला। जब 2016 में अर्नोल्ड ने होटल का दौरा किया, तो होटल प्रबंधन ने उन्हें एक मुफ्त कमरा देने से इनकार कर दिया। जब अर्नोल्ड ने उन्हें वादा याद दिलाया, तो प्रबंधन ने कहा कि "सर। आप तब गवर्नर थे। अब आप ग्राहक हैं।" अर्नोल्ड ने अपने बैग से बिस्तर निकाला और बाहर जाकर अपनी प्रतिमा के नीचे लेट गया। और उने एक तस्वीर बनाई और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की और लिखा कि "समय कैसे बदल जाता है। कभी भी अपनी स्थिति, धन, बुद्धि या युवा होने पर गर्व न करें। यह सब चला जाएगा,समाप्त होजाएगा।" जो कुछ बाकी रहेगा वह है अच्छा चरित्र, जीवित विवेक, अच्छाई और खूबसूरत यादें।

English Translation 

Arnold is a man who was a role model to young people around the world who were interested in bodybuilding. The uncrowned king of the bodybuilding world. To see his body, his fan girl showed her body. Arnold made a name for himself in the world after a lot of hard work. Then the blessings of fortune began. Fitness star was followed by film star and then governor of California. A hotel also honorably placed a statue of Arnold outside the hotel and cashed in Arnold's name. And announced that Arnold would be granted a lifetime membership of the hotel. He can come here whenever he wants and stay in any room for free. Then the time changed. When Arnold visited the hotel in 2016, the hotel management refused to provide him with a free room. "Sir. You were the governor then. Now you are a customer." Arnold took the bed out of his bag and went out and lay down under his statue. And he made a picture and posted it on his social media account and wrote that "How times change. Never be proud of your position, money, intelligence or youth. It will all go away." All that is left is good character, living conscience, goodness and beautiful memories


Wednesday 10 February 2021

Crisda Rodriguez

दुनिया की सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर और लेखिका, क्रिस्डा रोड्रिग्ज, ने कैंसर से मरने से पहले यह लेख लिखा था।

 

१) मेरे पास मेरे गैरेज में दुनिया की सबसे महंगी ब्रांडेड कार है,  

    लेकिन अब मैं व्हीलचेयर में यात्रा करता हूं।

२) मेरा घर हर तरह के डिजाइनर कपड़ों, जूतों और कीमती

    सामानों से भरा है। लेकिन मेरा शरीर अस्पताल द्वारा प्रदान

    की गई एक छोटी सी चादर में लिपटा हुआ है।

३) बैंक में बहुत पैसा है। लेकिन अब मुझे इस पैसे से कोई   

     फायदा नहीं हो रहा है।

४) मेरा घर एक महल जैसा है लेकिन मैं अस्पताल में एक डबल  

     साइज़ बेड पर हूं।

५) मैं एक फाइव स्टार होटल से दूसरे फाइव स्टार होटल में जा

    सकती हूं। लेकिन अब मैं अस्पताल मे एक लैबसे दुसरी लैब

    में जाते हुए  समय बिताती  हूं।

६) मैंने सैकड़ों लोगों को ऑटोग्राफ दिए। डॉक्टर का नोट आज

    मेरा ऑटोग्राफ है।

७) मेरे बालों को सजाने के लिए मेरे पास सात ब्यूटीशियन थे

    आज मेरे सिर पर एक भी बाल नहीं है।

एक निजी जेट पर, मैं जहां चाहे उड़ सकती हूं। लेकिन अब मुझे अस्पताल के बरामदे में जाने के लिए दो लोगों की मदद चाहिए। हालाँकि बहुत सारे खाद्य पदार्थ हैं, मेरा आहार दिन में दो गोलियाँ और रात में खारे पानी की कुछ बूँदें हैं। यह घर, यह कार, यह जेट, यह फर्नीचर, इतने सारे बैंक खाते, इतनी प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि, इनमें से कोई भी मेरे लिए काम नहीं करता है। इसमें से कोई भी मुझे कोई राहत नहीं दे सकता।

वास्तविक जीवन बहुत से लोगों को आराम देने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का नाम  है।

 

"और मृत्यु के अलावा कोई वास्तविकता नहीं है।"


English Translation 

The world's most famous fashion designer and author, Crisda Rodriguez, wrote this article before she died of cancer. ۔

I have the most expensive brand car in the world in my garage but now I travel in a wheelchair.                                                                                                   

My house is full of all kinds of designer clothes, shoes and valuables. But my body is wrapped in a small sheet provided by the hospital.                                                              

There is a lot of money in the bank. But now I am not getting any benefit from this money.                                                                                                                      

My house is like a palace but I am in a double size bed in the hospital.                             

I can go from one five star hotel to another five star hotel. But now I spend time moving from lab to lab in the hospital. .                                                                                  

I gave autographs to hundreds of people. The doctor's note today is my autograph.          I had seven beauticians to decorate my hair I don't have a hair on my head today. 

On a private jet,I can fly wherever I want. But now I need the help of two people to get to the hospital porch.                                                                                                     

Although there are plenty of foods, my diet is two tablets a day and a few drops of salt water at night. 

This house, this car, this jet, this furniture, so many bank accounts, so much reputation and fame, none of them work for me. None of this can give me any relief. 

Real life is about comforting a lot of people and putting a smile on their face.

 

 "And there is no reality except death."


Monday 8 February 2021

सफलता का नुस्खा


 

सफलता का नुस्खा

शार्क को एक बड़े कंटेनर में बंद कर दिया गया और जब उसमें कुछ अन्य छोटी मछलियाँ छोड़ी गईं, तो शार्क ने कुछ ही सेकंड में उन्हें खा लिया।                            

अब एमिली (जो एक समुद्री जीवविज्ञानी है) ने प्रयोग के लिए कंटेनर को बीच में एक कांच की दीवार से दो भागों में विभाजित किया। जब छोटी मछली को दूसरे भाग में छोड़ा गया,तो शार्क ने पहले की तरह हमला करने की कोशिश की, लेकिन कांच की दीवार के कारण विफल रही। लेकिन वह घंटों तक शीशे पर अपना सिर टिकराती रही ... फिर थक  हार कर उसने समझौता कर लिया। अगले दिन फिर एमिली ने कंटेनर के दूसरे हिस्से में छोटी मछली को छोड  दिया। शार्क ने फिर कोशिश की, लेकिन इस बार शार्क ने जल्दी से हार मान ली। कुछ और दिनों तक एक ही प्रयोग दोहराने के बाद,एक दिन ऐसा आया जब शार्क ने एक बार भी कोशिश नहीं की ... यह देखकर, एमिली ने अगले दिन कांच की दीवार को हटा दिया। हैरानी की बात है कि शार्क के चारों ओर छोटी मछलियां तैर रही हैं, लेकिन शार्क पूरी तरह से उनके प्रति उदासीन है। क्योंकि कुछ दिनों के प्रयास और असफलता के बाद, उसने महसूस किया कि ये छोटी मछलियाँ उसकी पहुँच से बाहर हैं ...

कुछ इसी तरह की असफलताओं से निराश होकर आदमी भी कोशिश करना छोड़ देता है। उसे कितनेही  मौके क्यों ना मिले ... वह अपनी पिछली असफलताओं के कारण अपने पकड  में मौजूद  हर अवसर को ठोकर मारदेता  है!

सफलता को हर मौके पर तलाश करे और कोशिश करना बंद न करें ... हो सकता है कि आपने जो अवसर गंवाया वह ईश्वर की ओर से एक अद्भुत उपहार था!  

खुश रहे और दुसरो कोभी खुश रखें..........

English Translation 

Success recipe:

The shark was locked in a large container and when some other small fish were released into it, the shark ate them in a matter of seconds. Now Emily (who is a marine biologist) split the container in two from a glass wall in the middle for the experiment. When the small fish were released in the second part, the shark tried to attack as before but failed due to the glass wall. But she kept hitting her head on the glass for hours ... then, exhausted, she compromised. The next day, Emily dropped the small fish in the other part of the container. The shark tried again, but this time the shark quickly gave up. After repeating the same experiment for a few more days, a day came when the shark did not even try once ... Seeing this; Emily removed the glass wall the next day. Surprisingly, small fish are swimming around the shark, but the shark is completely indifferent to them. Because after a few days of effort and failure, he realized that these little fish were out of his reach ... Man also gives up trying, frustrated by some similar failures. Why doesn’t he get so many opportunities ... He stumbles upon every opportunity at his disposal because of his past failures! Find success at every opportunity and don't stop trying ... Maybe the opportunity you missed was a wonderful gift from God.

Be happy and keep others happy too