google ads

Saturday 20 February 2021

Shahrukh Khan


 

शाहरुख़ ख़ान

शाहरूख खान का जन्‍म 2 नवम्बर 1965 को दिल्‍ली में हुआ था। उनके पिता का नाम मीर ताज मोहम्‍मद खान है। उनके पिता पेशावर, पाकिस्‍तान से थे। उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम शहनाज लालारूख है और वे भी शाहरूख के साथ मुंबई में ही रहती हैं। शाहरूख ने एक बार ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया था कि उनके पिता पठानी और मां हैदराबादी हैं।

शाहरूख खान की शुरूआती पढ़ाई सेंट कोलम्‍बस स्‍कूल, दिल्‍ली से हुई थी। उन्‍होंने स्‍नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए हंसराज कॉलेज ज्‍वाइन किया लेकिन उनका ज्‍यादातर समय दिल्‍ली थियेटर एक्‍शन ग्रुप में बीतता था जहां से उन्‍होंने थियेटर निर्देशक बैरी जॉन के सानिध्‍य में अभिनय के गुर सीखे। इसके बाद उन्‍होंने जामिया मीलिया इस्‍लामिया से जनसंचार में स्‍नाकोत्‍तर की पढ़ाई शुरू तो की लेकिन अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्‍होंने यह छोड़ दिया।

शाहरूख के करियर की शुरूआत टेलीविजन से हुई थी। दिल दरिया, फौजी, सर्कस जैसे सीरियल्‍स से उन्‍होंने अपनी पहचान बनाईा उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म 'दीवाना' से हुई थी जिसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला था। उस समय यह फिल्‍म सुपरहिट हुई और इसी फिल्‍म ने शाहरूख को हिन्‍दी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍थापित किया। इसके बाद शाहरूख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे लगातार सफलता की सीढि़यों पर चढ़ते गए। धीरे धीरे वे आलोचकों के साथ साथ जनता की पसंद बन गए और लड़कियों के बीच तो काफी प्रसिद्ध हो गए।

शाहरूख एक ऐसे अभिनेता रहें हैं जिनके प्रशंसक हर उम्र और हर वर्ग के लोग हैं।, जिन्हें अनौपचारिक रूप में एस आर के नाम से सन्दर्भित किया जाता, एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता है। अक्सर मीडिया में इन्हें "बॉलीवुड का बादशाह", "किंग ख़ान", "रोमांस किंग" और किंग ऑफ़ बॉलीवुड नामों से पुकारा जाता है। ख़ान ने रोमैंटिक नाटकों से लेकर ऐक्शन थ्रिलर जैसी शैलियों में 72 हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय किया है।फ़िल्म उद्योग में उनके योगदान के लिये उन्होंने तीस नामांकनों में से चौदह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते हैं। वे और दिलीप कुमार ही ऐसे दो अभिनेता हैं जिन्होंने फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार 8 बार जीता है। 2005 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया।

अर्थशास्त्र में उपाधि ग्रहण करने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत १९८० में रंगमंचों व कई टेलिविज़न धारावाहिकों से की और १९९२ में व्यापारिक दृष्टि से सफल फ़िल्म दीवाना से फ़िल्म क्षेत्र में कदम रखा। इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर प्रथम अभिनय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने कई फ़िल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं अदा की जिनमें डर (१९९३), बाज़ीगर (१९९३) और अंजाम (१९९४) शामिल है। वे कई प्रकार की भूमिकाओं में दिखें व भिन्न-भिन्न प्रकार की फ़िल्मों में कार्य किया जिनमे रोमांस फ़िल्में, हास्य फ़िल्में, खेल फ़िल्में व ऐतिहासिक ड्रामा शामिअर्थशास्त्र में उपाधि ग्रहण करने के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत १९८० में रंगमंचों व कई टेलिविज़न धारावाहिकों से की और १९९२ में व्यापारिक दृष्टि से सफल फ़िल्म दीवाना से फ़िल्म क्षेत्र में कदम रखा। इस फ़िल्म के लिए उन्हें फ़िल्मफ़ेयर प्रथम अभिनय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने कई फ़िल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं अदा की जिनमें डर (१९९३), बाज़ीगर (१९९३) और अंजाम (१९९४) शामिल है। वे कई प्रकार की भूमिकाओं में दिखें व भिन्न-भिन्न प्रकार की फ़िल्मों में कार्य किया जिनमे रोमांस फ़िल्में, हास्य फ़िल्में, खेल फ़िल्में व ऐतिहासिक ड्रामा शामिल है।

उनके द्वारा अभिनीत ग्यारह फ़िल्मों ने विश्वभर में १०० करोड़ का व्यवसाय किया है। ख़ान की कुछ फ़िल्में जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (१९९५), कुछ कुछ होता है (१९९८), देवदास (२००२), चक दे! इंडिया (२००७), ओम शांति ओम (२००७), रब ने बना दी जोड़ी (२००८) और रा.वन (२०११) अब तक की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में रही है और कभी ख़ुशी कभी ग़म (२००१), कल हो ना हो (२००३), वीर ज़ारा'उनके द्वारा अभिनीत ग्यारह फ़िल्मों ने विश्वभर में १०० करोड़ का व्यवसाय किया है। ख़ान की कुछ फ़िल्में जैसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (१९९५), कुछ कुछ होता है (१९९८), देवदास (२००२), चक दे! इंडिया (२००७), ओम शांति ओम (२००७), रब ने बना दी जोड़ी (२००८) और रा.वन (२०११) अब तक की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में रही है और कभी ख़ुशी कभी ग़म (२००१), कल हो ना हो (२००३), वीर ज़ारा (२००६)।

वेल्थ रिसर्च फ़ॉर्म वैल्थ एक्स के मुताबिक किंग ख़ान पहले सबसे अमीर भारतीय अभिनेता बन गए हैं। फ़र्म ने अभिनेता की कुल संपत्ति 3660 करोड़ रूपए आंकी थी लेकिन अब 4000 करोड़ बताई जाती है।

English Translation 

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan was born on 2 November 1965 in Delhi. His father's name is Mir Taj Mohammad Khan. His father was from Peshawar, Pakistan. His mother's name is Latif Fatima. She also has an elder sister, whose name is Shahnaz Lalrukh and she also lives with Shah Rukh in Mumbai. While giving information on Twitter, Shah Rukh once told that his father is Pathani and mother Hyderabadi. Shahrukh Khan's early studies were from St. Columbus School, Delhi. He joined Hansraj College to complete his undergraduate studies, but most of his time was spent in the Delhi Theater Action Group from where he learned acting tricks under the guidance of theater director Barry John. After this, he started his post-graduate studies in Mass Communication from Jamia Milia Islamia but left it to pursue his acting career. Shahrukh's career started in television. He made his mark in serials like Dil Dariya, Fauji, Circus, and his film career started with the film 'Deewana' for which he also received the Filmfare Award for Best Debutant Actor. At that time the film became a superhit and the same film established Shah Rukh in the Hindi Film Industry. After this, Shah Rukh never looked back and continued to climb the stairs of success. Gradually, he became the choice of public as well as critics and became very famous among girls. Shah Rukh has been an actor whose admirers are people of all ages and all classes., Who are informally referred to as SR, is an Indian film actor. He is often referred to in the media as the "King of Bollywood", "King Khan", "Romance King" and King of Bollywood. Khan has acted in 72 Hindi films in genres ranging from romantic dramas to action thrillers. He has won fourteen Filmfare Awards out of thirty nominations for his contribution to the film industry. He and Dilip Kumar are the only two actors to have won the Filmfare Best Actor Award 8 times. In 2005, the Government of India honored him with the Padma Shri for his contribution towards Indian cinema. After earning a degree in economics, he started his career in theaters and many television serials in the year 1980 and in 1992 he made a foray into the film field with the commercially successful film Deewana. For this film, he was awarded the Filmfare First Acting Award. Subsequently, he played negative roles in several films including Dur (193), Baazigar (193) and Anjaam (1949). He appeared in a variety of roles and worked in a variety of films, including romance films, comedy films, sports films and historical drama, including a degree in Shami Economics, he started his career in theaters and many television serials in the 1980s. And in 1992, he entered the film field with the commercially successful film Deewana. For this film, he was awarded the Filmfare First Acting Award. Subsequently, he played negative roles in several films including Dur (193), Baazigar (193) and Anjaam (1949). He appeared in a variety of roles and acted in a variety of films including romance films, comedy films, sports films and historical dramas. Eleven films starring him have done business of 100 crores worldwide. Some of Khan's films like Dilwale Dulhania Le Jayenge (195), Kuch Kuch Hota Hai (1959), Devdas (2002), Chak De! India (2006), Om Shanti Om (2007), Rab Ne Bana Di Jodi (2007) and Ra.Ovan (2011) have been the biggest hits of all time and Kabhi Khushi Kabhi Gham (2001), Kal Ho Naa Ho (2003), eleven films starring Veer Zara'e have done a business of 100 crores worldwide. Some of Khan's films like Dilwale Dulhania Le Jayenge (195), Kuch Kuch Hota Hai (1959), Devdas (2002), Chak De! India (2006), Om Shanti Om (2007), Rab Ne Bana Di Jodi (2007) and Ra.Ovan (2011) have been the biggest hits of all time and Kabhi Khushi Kabhi Gham (2001), Kal Ho Naa Ho (2003), Veer Zara (2007). According to wealth research form Wealth X, King Khan has become the first richest Indian actor. The firm had estimated the actor's total assets at Rs 3660 crores but now it is said to be 4000 crores.

 

No comments:

Post a Comment

thank you for visiting my blogg