हर सफलता के पीछे आपकी सोच व
विचार का बहुत बड़ा योगदान होता है। कोई भी काम करने से पूर्व यदि आपके मन में
उत्साहहीनता या असफलता के भाव तथा विचार आते हैं तो निश्चित जानिए आप कभी सफल नहीं
हो सकते है।
जीवन में लोकप्रिय होना है तो
सबसे ज्यादा आप शब्द का, उसके बाद हम शब्द का और सबसे
कम मैं शब्द का उपयोग करना चाहिए।
असफलता के आगे झुकने के बजाय
उसके सामने डटकर खड़े होने वाले ही जीतते हैं। हार न मानने वालों और निरंतर प्रयास
करते रहने वालों को ही कामयाबी मिलती है।
जिंदगी एक परीक्षा है।
ज्यादातर लोग इसमें असफल हो जाते हैं, क्योंकि
वे दूसरों की नकल करते हैं। वे यह नहीं समझ पाते कि सबके प्रश्नपत्र अलग-अलग होते
हैं।
कमजोर इरादों वाले लोग भाग्य
पर विश्वास करते हैं। हिम्मती और पक्के इरादों वाले वजह और उसके तनीजों पर भरोसा करते
हैं।
दूसरों की सफलता से सीखने की
बजाय उनकी गलतियों से सीखो। ज्यादातर लोग जो विफल होते हैं उनकी विफलता के कारण
सामने होते हैं, जबकि सफलता की कई वजहें हो
सकती हैं।
English Translation
Behind every success, there is a huge contribution of
your thoughts and ideas. Before doing any work, if you have feelings and
thoughts of enthusiasm or failure, then know for sure you can never be
successful.
If you want to be popular in life, then you should use
the word most, after that we should use the word and the lowest I.
Instead of succumbing to failure, only those who stand in
front of him win. Only those who do not give up and those who keep trying
constantly get success. Life is a test.
Most people fail because they imitate others. They do not
understand that everyone has different question papers.
People with weak intentions believe in luck. Himmati and
rely on Reason and its stipends with firm intentions. Instead of learning from
the success of others, learn from their mistakes. Most people who fail are
exposed to their failure; while there can be many reasons for success.
No comments:
Post a Comment
thank you for visiting my blogg