बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक 22 मंजिला इमारत में लगनेवाली आग के दौरान यह बच्चा सोचरहा था के वह आग बुझाने में किस प्रकार मदद कर सकता है।
इसी दौरान उसको आग बुझाने वाले कैनवस पाइप में एक छेद दिखाई दिया । जहाँ से पानी लीक हो रहा था उसने एक थैली को उठाया और रिसाव को बंद कर दिया और
अगले दो घंटे तक उस पर बैठा रहा ताकि अग्निशामकों को अधिक पानी मिल सके।
इतिहास में हमेशा इस बच्चे का नाम आग लगाने वालो में नहीं, बल्कि आग बुझाने वालो में लिखा जाएगा।
इसे स्टैंड कहा जाता है । दुनिया में सबसे बुरा व्यक्ति वह है जो हर अच्छे या बुरे काम पर कहता है कि हम तटस्थ हैं, चाहे वह धर्म, राजनीति या जीवन के किसी भी क्षेत्र में हो अपनी
सोच के अनुसार खुद की पोजिशन सुनिश्चित
करें
जो तटस्थ होते हैं वे पाखंडी होते हैं उन्हे समाज से सब कुछ चाहीए होता हैं लेकिन वे खुद बेहतर समाज के लिए कुछ
नहीं करना चाहते । उन्हें केवल अपने हितों की परवाह है।
English Translation
During the fire in a 22-storey building in Bangladesh's capital Dhaka, this
child was wondering how he can help extinguish the fire. At the same time, he
saw a hole in the canvas pipe extinguishing the fire. He picked up a bag from
where the water was leaking and closed the leak and sat on it for the next two
hours so that firefighters could get more water. In history, the name of this
child will always be written not in those who set fire, but in those who
extinguish it. This is called a stand. The worst person in the world is the one
who says on every good or bad work that we are neutral, whether it is in
religion, politics or any area of life. Those who
are neutral are hypocritical, they want everything from society but they
themselves do not want to do anything for better society. They only care about
their interests.
No comments:
Post a Comment
thank you for visiting my blogg